सुबाथू से पवन कुमार सिंघ
सरकारी महाविद्यालय सुबाथू में प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कश्यप ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर कई विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें गीतांशु, भूमिका कश्यप, आंचल शर्मा, पलक, पारुल, नर्गिश बानो, हिमानी और मुस्कान शामिल हैं। इसके अलावा, दीपक और मोनिका कुमारी को ‘बेस्ट एथलीट’ के रूप में सम्मानित किया गया।