अर्की
डुमैहर, 17 मई हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रा *दीपिका** ने शानदार प्रदर्शन करते हुए **435 अंकों के साथ पहला स्थान**डौली** ने **434 अंकों के साथ दूसरा स्थान** तथा *इशिता व हिमांशी ने 419 अंकों के साथ*तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस वर्ष बारहवीं कक्षा में डुमैहर विद्यालय में कुल 27 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 26 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा एक विद्यार्थी को कंपार्टमेंट आई है जो कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता व विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है यह जानकारी विद्यालय के डी पी ई राज कुमार पाल ने दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश अत्रि ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को शुभकामनाएँ दी हैं तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की आशा जताई है।