कुनिहार (सोलन)
कुनिहार शहर के दो विद्यालय एचपीबोर्ड व सीबीएस का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दोनों विद्यालय में दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम बहुत ही सहरानीय रहा। बाहरवी कक्षा की छात्रा शगुन ने 472 अंक ले कर हिमाचल मे दसवा व विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, प्रदेश तथा जिले के साथ साथ कुनिहार का भी नाम रोशन किया है। दोनों विद्यालय के बच्चो व अध्यापकों द्वारा कुनिहार शहर की परिक्रमा करते हुए व बैंड बाजे के साथ जश्न मनाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पद्मनाभम व शिमी ने सर्व प्रथम सभी बच्चों का विद्यालय अध्यापकों के साथ मिलकर फूल मालाओं के साथ सभी बच्चों का स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर विद्यालय में सभी बच्चों को मिठाइया बांटी। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग,निदेशक लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के लिए यह बहुत गर्व की बात है। की शगुन व बारहवीं कक्षा के अन्य छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। उन्होंने बताया कि शगुन द्वारा दशवी कक्षा में भी प्रदेश स्तर पर दशवा व जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। जबकि अन्य छात्र छात्राओं ने बारहवीं की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है जिसमें सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए।उन्होंने सभी अभिभावकों शिक्षकों तथा बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी को एसबीएन परिवार की ओर से बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह मेहनत व लगन से शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया हासिल करने के जज्बे को कायम रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी बताया कि विधालय के बच्चों ने हर विषय में 100,98,97,96,95 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यापक गुरप्रीत,रामेश्वर,राकेश, शिखा शर्मा, लालिमा जोशी,मधु, रेखा,कनिका,पूनम,अपराजिता, कांति लाल, कमलेश,देश लेता,विमला, किरण रघुवंशी,किरण कंवर, श्वेता,विमला,कमला, मोनिका,तोशिबा,बबीता, प्रतिभा,वीणा व सभी बच्चों और अभिभावकों को इस परिणाम के लिए बधाई दी।
इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक लुपीन गर्ग ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी व अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की व कहा कि इन दोनों विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है ये स्कूल ना केवल अन्य गतिविधयों में जिलाभर में प्रथम रहने के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन करता रहा है।





