अर्की
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजय अवस्थी द्वारा विकासात्मक कार्यों हेतु जारी की गई धनराशि तथा उसके कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के बारे में संतुष्टि ज़ाहिर की तथा विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया।
सतीश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए इसी साल दिसंबर में होने वाले पंचायतों के चुनाव हेतु कमर कसने के निर्देश जारी किए। सभी कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श कर आगामी पंचायती चुनाव के बारे में रणनीति चर्चा की तथा पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसी विचारधारा के प्रत्याशियों को जीताने का संकल्प लिया।
इस बैठक में कमलेश शर्मा, कपिल ठाकुर, कृष्ण चंद ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, सोहन लाल, लेखराम, सतीश ठाकुर, सुशील पाठक, बालक राम, सुरेंद्र पाठक, दौलत राम, हेमलता, दयावंती, नंद लाल, राम कृष्ण आदि मौजूद रहे।