कुनिहार
भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ कुनिहार ईकाइ की बैठक ईकाइ अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में विश्राम गृह कुनिहार में आयोजित की गई।बैठक में भारतीय राज्य पैंशन महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक मैं चर्चा की गई है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनरों के सभी भंते बिना किसी देरी जारी करे और 300 करोड़ का मैडिकल बिल कर्मचारियों का पैडिंग है इसलिए मैडिकल बिलों का भुगतान भी जारी करने के लिए बजट जारी करे।
कुनिहार अस्पताल में मैडिकल मैडिसन की नियुक्ति करने के लिए कई बार स्थानीय विधायक से अनुरोध किया गया था परन्तु आज तक डाक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है,जिसमें लोगों में काफ़ी रोष है इसलिए तत्काल रूप मै कुनिहार अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.!
20 -6-2025 को जिला महासंघ की मीटिंग रामशहर में रखी गई है जिसमें कुनिहार ईकाइ से कम से कम 15 पैंशनर शामिल होंगे।सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त देने की घोषणा की थी परंतु सरकार ने आजतक किस्त देने के किए कोई उचित आदेश जारी नहीं किए हैं जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
बैठक में देवेन्द्र कौशल,सुशील कुमार,एस पी शर्मा,ओम प्रकाश गर्ग,भगवान सिंह वर्मा,अशोक कुमार ,दिनेश शर्मा, मनोहर लाल,राकेश कुमार,सत पाल शर्मा, जिया लाल ,सोहन लाल शर्मा,जे पी शाह,गोपाल कृष्ण ,राजेश जोशी इत्यादि पेंशनर्ज मौजूद रहे।