कसौली
पवन कुमार सिंघ
शनिवार और रविवार को भारी संख्या में कसौली पंहुच रहे पर्यटक जाम के कारण स्थानीय लोगों करना पड़ रहा पैदल सफर परवाणू शिमला हाईवे पर बाहरी राज्य से प्रदेश में सैकड़ों पर्यटक वाहन पहुंचे हैं। कसौली पर्यटन क्षेत्र में होटलों की ऑक्यूपेंसी 90-95 फीसदी पहुंच चुकी है। पर साथ ही सिंगल सड़क होने के कारण भारी जाम लग रहा जिससे स्थानीय लोगों को पैदल सफर करना पड़ता हैं
पर्यटन क्षेत्र में रौनक:
- निचले राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं और लोग परिवार सहित प्रदेश में प्री मानसून की बौछारों का मजा लेने कसौली पहुंच रहे हैं।
- हाईवे पर पर्यटकों के वाहनों की कतारें देखी जा सकती हैं।
- सनवारा टोल प्लाजा पर बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
होटल कारोबारियों के लिए अच्छी खबर: - पर्यटकों के आने से पर्यटन क्षेत्र कसौली में स्थित होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
- होटलों में बुकिंग आने लगी है और ऑक्यूपेंसी शत प्रतिशत होने के बाद पर्यटक होम स्टे में भी बुकिंग करवा रहे हैं।
यातायात की समस्या: - कसौली में आज भी छोटे बस स्टैंड से कसौली बस स्टैंड तक लगभग एक किलोमीटर का जाम लगा।
- गढ़खल में जाम की स्थिति बनी रही और निजी बसें गढ़खल से वापस धर्मपुर लौटीं।
- बस की सवारियों को कसौली तक पैदल चलकर पहुंचना पड़ा।