अर्की
विद्युत उपमंडल अर्की के अधीन 220 के0वी0 सब स्टेशन जाबल जमरोट से अर्की तक 33के0वी0 एचटी लाइन के रखरखाव के चलते 13, 16 व 18 जून को तथा 11 केवी फीडर के रखरखाव हेतु गांव बातल, मांझू अर्की तथा इसके आसपास के क्षेत्र में 14, 17 और 19 जून को विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ई नीरज कुमार कतना ने दी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।