December 8, 2025 2:05 am

कुनिहार से 21 सदस्यों का दूसरा कावड़ जत्था हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने को हुवा रवाना।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट की 13 वीं पैदल कावड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया। जिसमें गत देर सांय करीब 21 कावड़ सदस्यों का दूसरा जत्था संजय जोशी के मार्गदर्शन में कुनिहार से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने के लिए निकल गया। जो हरिद्वार से पैदल यात्रा करके 22 जुलाई को कुनिहार पँहुचेगे व 23 जुलाई को क्षेत्र के सभी शिवालयों में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक करेंगे।
हरिद्वार जाने से पूर्व कावड़ दल ने प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर हाटकोट, प्राचीन शिव मंदिर तालाब व प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग एवं अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया व हरहर महादेव की जयकारों के साथ ही कावड़ दल पवित्र गंगाजल लाने रवाना हो गया।

Leave a Reply

Advertisement