दाड़लाघाट
सब उपमंडल ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक बाबु राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत दाड़लाघाट,रौडी और बरायली के लोगों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए विभाग और अंबुजा सीमेंट कंपनी प्रबंधन से आग्रह किया गया। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सबसे पहले भारी वर्षा के कारण दाड़लाघाट के नाले की समस्या पर चर्चा की गई। इस नाले के बहाव के कारण शिव मंदिर के रास्ते को क्रास करना ख़तरे से खाली नहीं है,जिससे स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले में गांव कोटला से लेकर ग्राम पंचायत रौडी के अंबुजा सीमेंट कंपनी गेट का पानी बहता है,जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि अंबुजा सीमेंट कंपनी के गेट से बने रास्ते के हालात बद्तर होने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सुधार सभा ने कंपनी के मुखिया से पक्ष रखा था और आश्वासन मिला था कि इस पैदल चलने वाले रास्ते की मरम्मत की जाएगी,लेकिन बरसाती सीजन में इसकी अनदेखी की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है और उनकी फसलें भी खराब हो रही हैं। बैठक में विभाग और अंबुजा सीमेंट कंपनी प्रबंधन से आग्रह किया गया कि वे इस ओर सकारात्मक कार्रवाई करें और शिव मंदिर की नाली और पुली के ओवर फ्लो की समस्या का समाधान करें। सुधार सभा ने विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे कभी भी किसी हादसे की संभावना बनी हुई है। बैठक में तीनों पंचायतों के लोगों ने भाग लिया और इन मसलों को उजागर किया। सुधार सभा दाड़लाघाट के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि जल्द ही विभाग और कंपनी प्रबंधन से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर,हरिराम,सहज राम,प्रेम लाल,चन्द लाल ठाकुर,गीता राम,परमा नंद किशोर,,देवेन्द्र कुमार,मनोज शर्मा,गुलाबा राम,तुलसी राम,रोशन,बलीराम,दिला राम,विनोद,परस राम,कन्या लाल,कृष्ण शर्मा,अनिल शर्मा,प्रेम लाल ठाकुर,ठाकुरु राम मौजूद रहे।




