December 13, 2025 2:26 pm

अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था की कोर ग्रुप की बैठक में संगठन में किया गया विस्तार

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था की कोर ग्रुप की बैठक संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में पीपलूघाट में सम्पन्न हुई । बैठक में मड़ी क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान और जिन्होनें अपने परिवार सदस्यों को खोया उनके प्रति सवेदनाएं प्रकट की । बैठक में कोषाध्यक्ष मनोज भार्गव ने संस्था में आय व्यय का ब्यौरा रखा और उपाध्यक्ष वेद ठाकुर ने संस्था के सभी साथियों और दानकर्ताओं का आभार प्रकट किया । बैठक के दौरान संस्था की संरचना भी सर्वसहम्मति से कि जिसमें संतोष शुक्ला को संस्था का संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया और मदन शर्मा, हेमन्त शर्मा और देशराज ठाकुर को सचिव का दायित्व सौंपा। आशिष गुप्ता को प्रैस सह-सचिव नियुक्त किया गया । संगठन महामंत्री नियुक्त होने के पश्चात संतोष शुक्ला ने संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था ने उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर वह खरे उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। समाजिक कार्यों , जरूरतमंदो की सहायता के साथ-साथ संगठन मजबूत करने की उनकी पहली प्रथमिकता होगी। शुक्ला ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बिढ़ाकर दृढ़ता से जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा और हेल्पिंग पीपल संस्था निंरतर जनता की सेवा में कार्यों को करने के लिए प्रयासरत रहेगी ।

Leave a Reply