December 13, 2025 2:25 pm

व्यक्ति द्वारा वायरल किये गए वीडियो व उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अर्की नम्बरदार यूनियन ने एसडीएम अर्की के द्वारा उपायुक्त सोलन को सौंपा ज्ञापन

[adsforwp id="60"]

अर्की
उपमंडल अर्की में गत दिनों तहसीलदार अर्की के विरुद्ध एक व्यक्ति द्वारा वायरल किये गए वीडियो एवम उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अर्की नम्बरदार यूनियन ने प्रधान जगत राम तनवर की अगुवाई में एसडीएम अर्की के द्वारा उपायुक्त सोलन को ज्ञापन दिया गया।
अर्की नम्बरदार यूनियन प्रधान जगत राम तनवर ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने जो एक कार्य पर आरूढ़ अधिकारी सेअभद्र व्यवहार किया व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाई वह असहनीय है। उनका कहना है कि जिस प्रकार वह व्यक्ति नित नए वीडियो बना कर यू ट्यूब व फेसबुक पर जारी कर एक प्रतिष्ठित पदाधिकारी की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा है वह निंदनीय है।
उनका कहना है कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त सोलन से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने,अभद्र व्यवहार व एक प्रतिष्ठित अधिकारी की प्रतिष्ठा को वीडियो जारी कर धूमिल करने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । इस मौके पर नम्बदर यूनियन प्रदेश के संयोजक भीम सिंह ठाकुर व जिला नम्बरदार यूनियन सोलन के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिला नम्बरदार यूनियन तहसील अर्की यूनियन के हर निर्णय के साथ है। उन्होंने कहा कि वह अर्की यूनियन के निर्णय की भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार का कार्य न कर सके साथ है। जब भी जरूरत होगी जिला यूनियन हमेशा साथ है।

Leave a Reply