Month: November 2024

  • संजय अवस्थी ने अर्की में हर घर कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया शहर वासियों को समर्पित

    हिमाचल आजतक

    अर्की

    नगर पंचायत अर्की में हर घर से कूड़ा उठाने वाले वाहन को सीपीएस व स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने हरी झंडी दिखा कर किया शहर वासियों को समर्पित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि अर्की शहरवासियों को इसकी सुविधा नगर वासियों को मिलेगी जिससे कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाएगा।
    वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि हर घर से कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाता रहा है उन्होंने कहाकि पहले बड़ी गाड़ी नगर की गलियों में नही जा पाती थी परन्तु अब छोटा वाहन हर गली में जायेगा जिससे लोगों को इसकी सुविधा होगी। इस मौके पर नगर पंचायत सचिव अभिनव शर्मा, पार्षद रुचिका गुप्ता, धर्मपाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • दाड़लाघाट अंबुजा चौक पर अंबुजा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया दिशा निर्देश बोर्ड गिरने की कगार पर कभी भी हो सकता कोई शिकार

    हिमाचल आजतक

    दाड़लाघाट

    दाड़लाघाट के अंबुजा चौक पर स्थित अंबुजा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया दिशा निर्देश बोर्ड गिरने की कगार पर है। यह बोर्ड नेशनल हाईवे 205 पर स्थित है और इसके आस पास दुकानें भी हैं जहां स्कूली बच्चों,बुजुर्गों तथा अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह बोर्ड जोखिम भरी स्थिति में है और अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो यह कभी भी गिर सकता है,जिससे इसके करीब से आने जाने वाले लोग चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने अंबुजा प्रशासन और स्थानीय पंचायत से आग्रह किया है कि इस बोर्ड को समय रहते हटाया जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। इस संबंध में दुकानदारों ने स्थानीय लोगों से भी कहा कि इस बोर्ड के आसपास आवागमन करना जोखिम भरा है यह कभी भी गिर सकता है और राहगीरों को चोट लग सकती है। इसलिए जब तक इसे हटाया नहीं जाता तब तक इसके करीब से आवागमन न करें।

  • राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों व प्राचार्यों ने की मनाली व सिस्सू की यात्रा

    हिमाचल आजतक

    दाड़लाघाट

    राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों व प्राचार्यों ने मनाली व सिस्सू की यात्रा की। इस एजुकेशनल ट्रिप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक व भौगोलिक विविधता से परिचित करवाना था। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा इस ट्रिप में अटल टनल व सिस्सू वॉटरफॉल में सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक की खाली पड़ी बोतलों को एकत्रित करते गए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महाविद्यालय की भारत स्काउट्स एंड गाइड इकाई के रोवर अक्षय कुमार और रेंजर भूवि शर्मा की अगुवाई में विद्यार्थियों ने कुल्लू स्थित बिजली महादेव कि ट्रैकिंग की। इस ट्रैकिंग के दौरान सभी रोवर्स व रेंजर्स ने सफाई भी चलाया। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर व अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सहायक आचार्य अक्षय कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मनाली बाजार में पर्यटकों व स्थानीय दुकानदारों से अटल टनल के निर्माण के पश्चात पर्यटन व व्यापार में हुई बढ़ोतरी को जानने के लिए सर्वे किया। यह सर्वे कॉमर्स सोसायटी व इकोहोलिक्स सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इतिहास विभाग की अध्यक्ष सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने टाइम ट्रैवलर्स सोसायटी के बैनर तले विद्यार्थियों ने इस एज्यूकेशनल ट्रिप में मनाली स्थित रोरेक आर्ट गैलरी व हिडिंबा मंदिर का भ्रमण करवाया। हिडिंबा मंदिर प्राचीन वास्तुशिल्प की सुंदर अभिव्यक्ति है। वहीं दूसरी तरफ रोरेक आर्ट गैलरी में विद्यार्थियों ने निकोलस रोरेक द्वारा बनाई गई पेटिंग्स को देखा। राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पॉलिटिकल साइंस सोसायटी के बैनर तले विद्यार्थियों ने अटल टनल के निर्माण के पश्चात सांस्कृतिक व राजनीतिक रूप से आए बदलावों को जानने का प्रयासकिया। हिंदी विभाग की अध्यक्ष सहायक आचार्य रचना तनवर ने साहित्यिक सभा आत्माभिव्यक्ति के बैनर तले विद्यार्थियों को अटल टनल व हिडिंबा मंदिर की सांस्कृतिक विविधता का परिचित करवाया। विद्यार्थियों ने यात्रा के अपने अनुभवों को यात्रा संस्मरण के रूप में अपनी कलम के माध्यम से अभिवक्तक किया। सोशियोलॉजिकल सोसायटी के विद्यार्थियों ने भी इस ट्रिप के दौरान अटल टनल के निर्माण से आए सामाजिक बदलावों को जानने का प्रयास किया। विद्यार्थियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए इन बदलावों को जाना। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप के द्वारा विद्यार्थियों को हिमाचल की सांस्कृतिक व समाजिक संरचना को समझने में बेहद सहायता मिली। इस तरह की यात्राओं के माध्यम से किताबी ज्ञान को व्यावहारिक रूप से जानकर विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने में सफल हो पाते है।

  • ” ये दिवाली माई भारत वाली ” के अंतर्गत महाविद्यालय अर्की  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर  स्थित हॉस्टल में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन

    हिमाचल आजतक

    अर्की

    ” ये दिवाली माई भारत वाली ” के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की , जिला सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों छात्र एवं छात्राओं द्वारा विशेष स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्थित हॉस्टल में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने हॉस्टल के आसपास आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित शोषटा तथा छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रेखा की देखरेख में पूर्ण किया गया।इसके अतिरिक्त स्वयंसेवियों ने “सेवा से सीखे” अभियान के अंतर्गत नागरिक चिकित्साल्य अर्की में रोगियों की विभिन्न प्रकार की सेवाएं की तथा चिकित्सीय स्टाफ की सहायता की।

    इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर अर्की में स्वच्छता अभियान संचालित करने के उपरांत नागरिक चिकित्सालय अर्की में भी अपनी सेवाएं प्रदान की जो की महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का माध्यम बने उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की सेवा भावना विकसित होने से स्वयंसेवियों का व्यक्तित्व विकास होता है जो कि उन्हें जीवन पथ पर चलते-चलते प्रथम पंक्ति में खड़ा करने में सहायक होगा।