27/12/2024 1:47 am

दोगरी मंडी टीम को हराकर मांगल वारियर्स टीम ने ट्रॉफी की अपने नाम

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत मांगल में देव भूमि युवा क्लब समत्याड़ी के सौजन्य से पिछले एक सप्ताह से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला सोलन कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का आयोजकों और समस्त ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दोगरी मंडी टीम और मांगल वारियर्स के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में दोगरी मंडी टीम को हराकर मांगल वारियर्स टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मांगल वारियर्स टीम के खिलाड़ी अजय रहे। मुख्यातिथि चौहान कृष्णा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। खेल समाप्ति के बाद मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 31000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की व उपविजेता टीम को 21000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर एससीएसटी सेल अर्की कांग्रेस अध्यक्ष राकेश चौहान,लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार रुप लाल चौहान,जिला सोलन सेवादल के सदस्य तरसेम ठाकुर,पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी,उपप्रधान सीताराम,देव भूमि युवा क्लब सदस्य पवन पंवर,सुरजीत सिंह सेन,बबलु पंवर,अनिल,हरीश, केशव,मदन,अशोक चौहान,प्रकाश रघुवंशी,संत राम,मनोहर,देवेंद्र,सोम दत अवस्थी,हरी ठाकुर,राहुल अवस्थी,अतुल वर्मा,संजीव अवस्थी,कमल सेन,संजय पंवर,आशीष कुमार,बलजीत,देवेन्द्र चौहान सहित स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आए बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।