December 9, 2025 5:20 am

क्यारड़ में ढाबे से अफीम बरामद,मामला दर्ज

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत भराड़ीघाट के क्यारड में पुलिस ने एक ढाबे से 47.38 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्यारड़ में पंडित ढाबा के संचालक से जो कि गांव रेहडा (घुमारवीं) जिला बिलासपुर मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस अधिकारी एसआईयू सोलन ने मुखबर खास सूचना पर ढाबा की तलाशी ली, जिसमें 47.38 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस दौरान ढाबा की तलाशी ली गई,जिसमें अफीम और डिजिटल वेईंग मशीन बरामद हुई। बरामद अफीम को डीडी किट से चैक किया गया, जो अफीम पाई गई। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्वरूप चंद के खिलाफ धारा 18
एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement