अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट हिमाचल मोटर चालक संघ की ओर से अदानी समूह के अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट के खिलाफ एक आक्रोश रैली निकाली।रैली की अध्यक्षता वरिष्ठ चालक श्याम लाल संधू ने की।यह आक्रोश रैली अंबुजा मुख्य गेट दाड़लाघाट से पुलिस थाना दाड़लाघाट तक निकाली गई।वरिष्ट चालक श्याम लाल संधू ने कहा कि चालक हमेशा प्रदेश के उद्योगों के प्रति वफ़ादार रहा है,लेकिन अदानी समूह द्वारा हिमाचल के दो सीमेंट प्लांट एकाएक बन्द कर देना चालकों व गाड़ी मालिकों के लिए बेहद चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि यदि जल्द किराये के मसलों पर सकारात्मक परिणाम नही आया,तो हिमाचल मोटर चालक संघ अपने गाड़ी-मालिकों सहित प्रदर्शन से गुरेज नही करेंगे।रैली में चालक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,संस्थापक सत्यम,सुरेश कुमार,गंगा बंसल,अमरजीत,नरेश कुमार,सुरेंद्र कुमार सहित सैंकड़ो चालक व ट्रक ऑपरेटरों ने भाग लिया।