15/01/2025 1:00 pm

हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक सम्पन।

[adsforwp id="60"]

अर्की, अर्की आज तक ( ब्यूरो):-हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक समुदायक भवन अर्की के प्रांगण में खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अद्यक्षता में हुई ।जिसमें जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपश्थित हुए ।बैठक की जानकारी देते हुए खण्ड के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि गोपाल शर्मा अर्की निवासी को मुख्यमंत्री का ओ एस डी बनने पर बहुत बहुत बधाई दी गई व मुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया । सरकार से अनुरोध किया गया कि अर्की चिकित्सालय में कई वर्षो से शिशु रोग विशेषज्ञ व एम डी के खाली चल रहे पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके ।सरकार से अनुरोध किया गया कि पिछले दिनों जो कार्यलय व संस्थान बंद किये गए ,लोगो की कठिनाइयों को देखते हुए इन पुनः साहनू भूति पूर्ण विचार करके दोबारा शुरु किया जाए व जो अम्बुजा, बागा,सीमेंट फैक्ट्रियों में जो विवाद चल रहा है उसका अति शीघ्र समाधन निकाल कर जनता को राहत दी जाये ।बैठक में जगदीश शर्मा ,गोपाल चंद गुप्ता ,दुर्गा राम,संतराम,चंदू राम ,दौलत राम वर्मा ,रमेश वर्मा ,रत्न सिंह कंवर ,जय राम शर्मा,सूरत राम पाल, नरदेव शर्मा ,देवेंद्र गुप्ता ,हरीश गांधी,श्याम लाल पाल, श्याम डोगरा ,लीला शंकर शर्मा,प्रकाश गुप्ता , गोपाल सिंह ठाकुर ,कृष्ण चंद ठाकुर आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Leave a Reply