15/01/2025 12:12 pm

अर्की:- गर्मियों के मौसम में वनों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर किया जागरूक।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो):

गर्मियों के मौसम में वनों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर मंगलवार को वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यलय अर्की में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस मौके पर वन मंडल अधिकारी कुनिहार एच के गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में विकास खण्ड कुनिहार की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। डीएफओ एचके गुप्ता ने वनों की आग पर किस प्रकार अंकुश लगाया जा सकता है,इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वन हमारी प्राकृतिक सम्पदा है और सभी को वनों के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वनों से गुजरते समय जली हुई बीड़ी सिगरेट को न फेंके, यदि फेंकना ही है तो उसे बुझा कर फेंके। वन के आसपास की झाड़ियों में आग न लगाएं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर वन विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है, ताकि आगजनी के समय ये कमेटियां अपने स्तर पर काम कर सके। इस मौके पर फॉरेस्ट गार्ड खुशबू शर्मा ने फुल्ल लकड़ी के पौधे के बारे में बताया कि फुल्ल लकडी के पौधे में एक गांठ होती है उसको गांठ से ही काटना चाहिये व कटी हुई गांठ को जमीन पर उल्टा करके रखना चाहिये। यदि उल्टा करके न रखेंगे तो वो दुबारा उग जाएगी। इस मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी पवन शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply