15/01/2025 2:05 pm

प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियो व पैन्शनरो को 7 प्रतिशत मह्गाई भते की बकाया राशि के स्थान पर 3 प्रतिशत दिये जाने पर भारी रोष। इन्दर पाल

[adsforwp id="60"]

अर्की:-अर्की आज तक(ब्यूरो):

भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने प्रेस को दिए बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियो व पैन्शनरो को गत वर्ष की 7 प्रतिशत मह्गाई भते की बकाया राशि के स्थान पर केवल 3 प्रतिशत दिये जाने भारतीय पर राज्य पैन्शनर्ज ने भारी रोष ब्यक्त किया है । शर्मा ने कहा कि सरकार को गत वर्ष की देय 7 प्रतिशत राशि को जारी किया जाना चाहिये था।अब तो इस वर्ष की 4 प्रतिशत की किस्त भी देय हो गई है ।इसके अतिरिक्त अभी नये वेतनमान की 4 किस्तो का भी दिया जाना बाकी है। संघ ने पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियो को फिर से मार्च की पैन्शन 17अप्रैल तक न दिये जाने के लिए निगम प्रबंधन की कड़ी निन्दा की हैं । अभी हाल ही मे सरकार द्वारा निगम को ग्रांट जारी की गई थी उसे निगम ने कर्मचारियो व पैन्शनरो के वेतन व पैन्शन को न देकर अन्य स्थान पर खर्च कर दिया। निगम पैन्शन को तुरनंत जारी कर और हर महिने 7 तारिक तक उन्हे इसे दिये जाने को सुनिश्चित करे।अन्यथा संघ उन्के साथ आन्दोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर श्यामा नंद, ओम प्रकाश गर्ग,जगदीश चंदेल,नरेंद्र कालिया व आरपी जोशी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित  रहे ।

Leave a Reply