15/01/2025 4:38 pm

सावन के उपलक्ष पर शिव के रंग में रंगा कुनिहार

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार (अक्षरेश)
सावन माह के उपलक्ष पर कुनिहार क्षेत्र शिव के रंग में रंगा हुआ है। क्षेत्र के मन्दिर व शिवालय दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। हर मन्दिर हर शिवालयों सहित लोग अपने अपने घरों में भी सावन पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। शिवालयों व मंदिरों में आजकल भारी भीड़ देखने को मिल रही है। क्षेत्र की प्रशिद्ध शिव तांडव गुफा में भजन संध्या का कर्यक्रम आयोजित कर भण्डारे का आयोजन किया गया। हाटकोट कुनिहार में कंवर परिवार में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया व भण्डारा ग्रहण किया। इसी तरह क्षेत्र के हरिपुर शिव मंदिर,मंगला माता मंदिर नमोल,शिव मंदिर तालाब व अन्य मंदिरों में प्रतिदिन शाम ग्राम वासियों द्वारा भजन कीर्तन कर भोले का गुणगान कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की जा रही है। शिव गुफा सहित अन्य सभी मंदिरों में प्रतिदिन भारी भीड़ श्रद्धालुओं की उमड़ रही है।

Leave a Reply