15/01/2025 5:16 pm

राजकीय महाविद्यालय अर्की में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

राजकीय महाविद्यालय अर्की में 5 सितंबर, 2023 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों में भाग लिया। आयोजन की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा रही । डॉक्टर शर्मा एवं समस्त शिक्षक स्टाफ ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। प्राचार्या महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने शिक्षकों की याद दिलाता है। जिनके कारण आज हम विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस महाविद्यालय के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतिभाएं मौजूद हैं अपनी प्रतिभाओं के कारण वे संसार के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित करेंगे। विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों को दिया गया सम्मान उन्हें याद रहेगा।

Leave a Reply