28/12/2024 2:25 am

उप शिक्षा निदेशक डॉ जगदीश चन्द्र नेगी की अध्यक्षता में हुई राजकीय विशिष्ट माध्यमिक पाठशाला छात्र में वर्ष 2024- 25 के लिए जिला स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

राजकीय विशिष्ट माध्यमिक पाठशाला छात्र में वर्ष 2024- 25 के लिए जिला स्कूल क्रीड़ा संघ की बैठक उप – शिक्षा निदेशक (उच्च) डॉ जगदीश चंद्र नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें लगभग 220 स्कूल प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक डीपी और पी ई टी ने भाग लिया। बैठक में 2024- 25 को अंडर-19 छात्र एवं छात्राओं की खेलों की प्रतियोगिता माइनर गेम्स और मेजर गेम्स के बारे में चर्चा हुई। तथा खेल स्थल आवंटित किए गए। इसमें डीएसएसए की पिछली कार्यकारिणी को निरस्त किया गया तथा नई कार्यकारिणी बनाई गई। इसमें वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार गौतम प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र को बनाया गया। जो सत्र 2024-26 के लिए इस पद पर बने रहेंगे। उप-शिक्षा निदेशक डॉ जगदीश चंद्र ने अपने संबोधन में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, डीपी पीईटी को यह निर्देश दिए की टूर्नामेंट के दौरान, टूर्नामेंट को अनुशासित ढंग से करवाया जाए। बच्चों में खेल की भावना को जागृत किया जाए। ताकि हिमाचल में सोलन जिले का नाम अगली पंक्ति में लिया जाए।

Leave a Reply