हिमाचल आजतक
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट के अंबुजा चौक पर स्थित अंबुजा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया दिशा निर्देश बोर्ड गिरने की कगार पर है। यह बोर्ड नेशनल हाईवे 205 पर स्थित है और इसके आस पास दुकानें भी हैं जहां स्कूली बच्चों,बुजुर्गों तथा अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह बोर्ड जोखिम भरी स्थिति में है और अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो यह कभी भी गिर सकता है,जिससे इसके करीब से आने जाने वाले लोग चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने अंबुजा प्रशासन और स्थानीय पंचायत से आग्रह किया है कि इस बोर्ड को समय रहते हटाया जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। इस संबंध में दुकानदारों ने स्थानीय लोगों से भी कहा कि इस बोर्ड के आसपास आवागमन करना जोखिम भरा है यह कभी भी गिर सकता है और राहगीरों को चोट लग सकती है। इसलिए जब तक इसे हटाया नहीं जाता तब तक इसके करीब से आवागमन न करें।