कुनिहार
भारतीय राज्य पेंशनर महा संघ व अन्य 8 सहयोगी संगठनो की संयुक्त समनवय समिति के द्वारा 17दिसम्बर 2024को राज्य स्तरीय पेंशनर स्थापना दिवस मंडी शहर मे भियुलि कुल्लू रोड पर भिमा काली मंदिर परिसर मे आयोजित किया जायेगा।इसमें भारतीय राज्य पेंशनर संघ, हिमाचल पेंशनर फेड्रेसन् संघ, हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच, विद्युत परिसद,सेवा निवृत सर्व कर्मचारी संघ, हिमाचल प्रदेश सचिवालय एवम अन्य पेंशनर कल्याण संगठन, पुलिस वेल्फेयर संघ, अर्वन लोकल बॉडी सेवा निवृत संघ, सिवल सप्लाई फेडरेसन सेवा निवृत संघ के सभी प्रदेश, जिला व अन्य इकाइयों के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे ।रामशहर में आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रदेश महा मंत्री इंद्रपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया,कि इस समेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय राज्य पेंशनर माह संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष घन श्याम शर्मा शिरकत करेंगे ।
शर्मा ने बताया कि इस समारोह मे पूरे प्रदेश से 400से अधिक डेलीगेट शामिल होंगे। बैठक मे पेंशनरो की विभिन्न प्रमुख माँगो पर विस्तृत चर्चा की जायेगी तथा सरकार द्वारा पेंशनरो की लगातार की जा रही अनदेखी और करोडो रुपयो की बकाया राशि के भुगतान न किये जाने को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। शर्मा ने समनव्य समिति के सभी संगठनो के सभी प्रदेश, जिला व अन्य इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियो व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सुबह ठीक 10बजे पहुँच कर अपनी उपस्थित सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि समय पर बैठक आरम्भ की जा सके। इस अवसर पर आरपी जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, श्यामा नंद, गोपाल कृष्ण, जगदीश चन्देल, आदि उपस्थित रहे।