December 7, 2025 9:28 pm

बी एल पाठशाला कुनिहार में गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में मनाया 76वां गणतन्त्र दिवस पर्व I जानकारी देते हुए एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया की विद्यालय में बड़ी धूम धाम से गणतन्त्र दिवस मनाया गया I इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बतौर मुखातिथि शिरकत की I मंच का संचालन करते हुए सुमन देवी ने मुखातिथि का स्वागत किया उसके उपरान्त मुखातिथि ने ध्वजारोहण किया गया उसके उपरांत विद्यालय से विभिन्न एन एस एस , एन सी सी व् स्काउट्स एंड गाइड्स कि टुकड़ियों ने परेड की I इस गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने भाषण , नृत्य ,कविता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये और देशभक्ति गाने गाये I विद्यालय अद्यापक वर्ग मीरा देवी , रजनी सूद , पूनम शर्मा व् आरती भारद्वाज ने मुख्यातिथि को तिरंगा और भेंट देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों को और अध्यापकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी I I मुख्यातिथि ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपने वक्तव्य में कहा की हमे अपने सविंधान के नियमो का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए तथा देश सेवा के कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए I मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा एन सी सी कैडेट्स को एन सी सी A सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग ए एनओ अमर देव , एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, वंदना , निधि जोशी, अरुणा शर्मा , संगीता देवी , अनन्या , कमलेश शर्मा, भानु प्रिया , मीरा कौशल , पिंकी कुमारी , रजनी सूद, आरती भारद्वाज और एन एस एस, एन सी सी, स्काउट्स एंड गाइड्स, लायन एको क्लब इस्काइयों के बच्चे और विद्यालय के अन्य बच्चे भी मौजूद रहे I सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई I

Leave a Reply

Advertisement