December 8, 2025 9:36 pm

पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय के धीरज ने 646/700 अंक प्राप्त कर हासिल किया विद्यालय में प्रथम स्थान

[adsforwp id="60"]

अर्की

पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय के धीरज ने 646/700 अंक प्राप्त कर हासिल किया विद्यालय में प्रथम स्थान। पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की )के धीरज ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2025 में 646 / 700 अंक (92. 29 प्रतिशत) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हिमांशी ने 645/ 700 अंक ( 92.4 प्रतिशत) लेकर द्वितीय स्थान व प्रियंका शर्मा ने 636/ 700 अंक (90.86 प्रतिशत) लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। 25 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement