December 8, 2025 1:17 pm

लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट (अर्की) में एनएलटैस परीक्षा संपन्न

[adsforwp id="60"]

अर्की, मंजयाट — लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट में एनएलटैस (नेशनल एजुकेशन लर्निंग एंड टेस्टिंग असेसमेंट सिस्टम) परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा विद्यार्थियों की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों में समझ और योग्यता को परखने के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा अक्टूबर माह में हुई, जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 80 विद्यार्थियों ने तीनों विषयों में परीक्षा दी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह और लगन के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया।

परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आगामी जनवरी में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित हुए। विषयवार चयनित विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार रही—
अंग्रेजी में 61, गणित में 55 और विज्ञान में 68 विद्यार्थी।

विषयवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
अंग्रेजी: जागीत (कक्षा 2), अक्षज (कक्षा 5), लावण्या (कक्षा 6), दर्शिका (कक्षा 8)
विज्ञान: जागृत (कक्षा 2), लावण्या (कक्षा 6), गर्गी (कक्षा 8)
गणित: अबीधा (कक्षा 2), लावण्या (कक्षा 6), कश्वी (कक्षा 8)

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा का संचालन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुसुम लता गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। अंग्रेजी विषय की समन्वयक रीनू देवी, गणित विषय की रीमा, एवं विज्ञान विषय की अंजलि ने परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और ग्रैंड फिनाले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply