December 8, 2025 9:47 am

ग्रामीण बैंक दाड़लाघाट ने मृतका के बेटे को दी बीमा की दो लाख रुपये की सहायता राशि

[adsforwp id="60"]

ग्राम पंचायत मांगल के गांव बेरल की निवासी स्वर्गीय हेमा देवी के पुत्र योगेश पंवार को ग्रामीण बैंक दाड़लाघाट की ओर से दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। यह राशि हेमा देवी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा करवाने के कारण स्वीकृत हुई। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमित वर्मा ने बताया कि हेमा देवी का निधन 21 जुलाई, 2025 को हो गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अपना बीमा करवाया हुआ था। इसी के तहत बीमा कंपनी ने उनके पुत्र योगेश पंवार को 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। शाखा प्रबंधक अमित वर्मा ने सभी खाताधारकों से अपील की कि वे अपने खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (वार्षिक किश्त ₹436) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (वार्षिक किश्त ₹20) अवश्य करवाएं, ताकि अनहोनी की स्थिति में आश्रितों को आर्थिक सहायता मिल सके। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अमित वर्मा, सहायक प्रबंधक नयन राठौर, ललित लांबा व कार्यालय सहायक अंकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply