अर्की
स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल का परिणाम 80% रहा! जिसमें 629 अंक लेकर अक्षित रघुवंशी ने प्रथम स्थान हासिल किया! 625 अंक के साथ अनामिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया! 598 अंकों के साथ अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया l प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने तीनों होनहारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l विदित रहे कि पिछले वर्ष विद्यालय का परिणाम 62% था। इस वर्ष विद्यालय प्रबंधन समिति और स्टाफ के सदस्यों के अथक प्रयासों द्वारा इस वर्ष का वार्षिक परिणाम 80% रहा! प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने स्टाफ के सदस्यो को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी!





