चंडी ( सोलन )
पवन कुमार सिंघ
चंडी देवी मेला 28 और 29 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम कसौली ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यों को समय पर पूरा करें ताकि मेले में किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। मेला कमेटी और लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं
– *सांस्कृतिक कार्यक्रम*: विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
– *महामाई का जागरण*: महामाई के गुणगान के लिए जागरण का आयोजन किया जाएगा।
– *कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता*: स्थानीय और देश-प्रदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
– *कुश्ती दंगल*: देश-प्रदेश के जाने-माने पहलवान कुश्ती में अपना दमखम दिखाएंगे।
– *भंडारा*: मेले में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मेले की तैयारियों के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी और डिपर लगाकर मेला ग्राउंड को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में मैदान साफ हो जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि एसडीएम कसौली ने सभी विभागों के अधिकारियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और सभी को कार्य सौंपकर निर्देश दिए कि सभी अपना अपना कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।





