December 8, 2025 10:30 pm

विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न, नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने ली जिम्मेदारियों की शपथ

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
20 मई ,2025 को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में किया गया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय की नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पदों की और कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता कौंडल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के चारों सदनों क्रमशः ऋग्वेद ,सामवेद ,यजुर्वेद और अथर्ववेद ने मार्च पास्ट किया। इसके पश्चात नवनिर्वाचित हेड गर्ल- युक्ति पाल ‌ ,हेड बाय- ‌‌ हितेन शर्मा व अन्य नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शैशे पहनाकर सम्मानित किया गया । सभी प्रतिनिधियों ने अपने पद की गरिमा बनाए रखने और विद्यालय के अनुशासन व गौरव को ऊँचाइयों तक पहुँचाने की शपथ ली और संकल्प लिया कि वह विद्यालय के गौरव को बनाए रखेंगे और अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देकर समा बाँध दिया।
विद्यालय निदेशक समीर गर्ग और अदिति गर्ग ने नव निर्वाचित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह पद केवल एक सम्मान नहीं बल्कि एक उत्तरदायित्व है। हमें आशा है कि हमारे छात्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा ,ईमानदारी और नेतृत्व कौशल से करेंगे।
प्रधानाचार्या श्वेता कौंडल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को शुभकामनाएँ दी और साथ में छात्रों को नेतृत्व ,अनुशासन और सेवा की भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद विद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच सेतु का कार्य करती है ।अतः इसका दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्या ने छात्र नेताओं को उनके कर्तव्य की महता बताई और विद्यालय के समग्र विकास में उनके योगदान की अपेक्षा जताई।
इस कार्यक्रम का समापन स्कूल गीत व राष्ट्रीय गान के साथ हुआ ।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक , नवनिर्वाचित छात्र परिषद व छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement