December 8, 2025 11:10 pm

जिला सोलन मे दिन मे ही हो गया अंधेरा

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन कुमार सिंघ

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, और सोलन जिले में तो दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। लगभग 3:30 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए, बिजली चमकने लगी, और तेज तूफान के साथ धूल भरी आंधी और वर्षा शुरू हो गई। इस तूफान के कारण फलदार पौधों के फल गिर गए और फसल खराब हो गई। ऐसा ही नजारा चंडी, कुनिहार, पट्टा बद्दी में भी देखा गया।

मौसम विभाग ने 18 और 19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना जताई है, जिसके लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। सोलन, शिमला, किन्नौर, और लाहौल-स्पीति जिलों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है, और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार चला गया है।

*आज के मौसम की संभावनाएं:*

– *सोलन:* हल्की वर्षा और तूफान की संभावना
– *शिमला:* हल्की वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना
– *किन्नौर और लाहौल-स्पीति:* हल्की वर्षा और तूफान की संभावना

आपको अपने क्षेत्र के मौसम की जानकारी के लिए आधिकारिक मौसम विभाग की वेबसाइट या ऐप देखना उचित होगा

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement