December 8, 2025 10:53 pm

भूमती में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 और 24 मई 2025 को होने जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

[adsforwp id="60"]

भूमती में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 और 24 मई 2025 को होने जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

*मेले के मुख्य आकर्षण:*

– *शुक्रवार, 23 मई 2025:*
– बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
– मुख्य अतिथि श्री संजय अवस्थी जी (माननीय विधायक, अर्की, हि.प्र.) का स्वागत दोपहर 2:30 बजे
– *शनिवार, 24 मई 2025:*
– पुरुष एवं महिला दंगल दोपहर 3:00 बजे से
– पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के नामी पहलवान दंगल में भाग लेंगे

*मुख्य अतिथि और अध्यक्ष:*

– शुक्रवार, 23 मई 2025 के मुख्य अतिथि: श्री संजय अवस्थी जी (माननीय विधायक, अर्की, हि.प्र.)
– शनिवार, 24 मई 2025 के मुख्य अतिथि: श्री कलीराम जी (सेवानिवृत्त ऑडनरी नायब सूबेदार)
– कार्यक्रम की अध्यक्षता: डॉ. अमर रत्यावाल जी (रत्यावाल डेंटल क्लीनिक, कुनिहार)

निवेदक: समस्त ग्राम पंचायत वासी भूमती

आप सभी का स्वागत है!

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement