कसौली
पवन कुमार सिंघ
हिमाचल और साथ लगते राज्य में 21 मई 2025 को भारी तूफान और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई कुछ जगहों पर आसमानी विजली भी गिरी जिससे नुकसान भी हुआ एक मामला सोलन के मोहन पार्क का तो दूसरा मामला कसौली के आकाशवाणी का है जंहा आसमानी बिजली गिरी है गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ. कसौली में बुधवार को बारिश और तूफान के बीच आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। टीवी टावर कसौली और आकाशवाणी केंद्र कसौली पर कई बार बिजली गिरी, लेकिन आकाशवाणी केंद्र में एक मिनट का भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ। टीवी टावर ने कसौली क्षेत्र पर गिरने वाली आकाशीय बिजली को अपने अंदर समाहित कर लिया, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। केंद्र प्रभारी एसएस राठौर ने बताया कि हल्के नुकसान की मरम्मत इंजीनियर प्रदीप शर्मा और प्रेमचंद द्वारा की जाएगी।





