December 8, 2025 11:02 pm

एरियर व महंगाई भत्ते की सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद न देना कर्मचारी व पेंशनरों के साथ धोखा -इन्द्र पाल शर्मा

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
मुख्यमंत्री के द्वारा गत 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर कर्मचारीयो व पेंशनरो के लिए मंहगाई भते व एरियर को मई से दिये जाने की घोषणा की नोटिफिकेशन आज तक सरकार के द्वारा जारी न किया जाना कर्मचारी वर्ग के साथ धोख़ा है। यहाँ आयोजित वार्ता मे भारतीय राज्य पेंशनर महा संघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियो और पेंशनरो की करोडो रुपयो की देनदारियों को पिछले अढाई वर्षो से लगातार टालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत 15 अप्रैल को जुलाई 2024की 3प्रतिशत मंहगाई की किस्त को देने की जो घोषणा की थी उसका प्रदेश के समस्त कर्मचारी व पेंशनर वर्ग ने विरोध किया था,क्यूंकि इस से पहले की जुलाई 2023 की 4प्रतिशत व जनवरी 2024 की4 प्रतिशत की दो किस्तें बकाया है लेकिन सरकार ने जुलाई 2024की 3 प्रतिशत देने की घोषणा की थी।
शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा पहले की बकाया 8प्रतिशत किसतो को तथा उसके एरियर को डी फ्रिज करने की है जिसे किसीभी कीमत पर बर्दास्त नहीँ किया जायेगा। हम सरकार से मांग करते है कि 11 प्रतिशत महगाई की किश्त और वेतनमान की बकाया राशि का एक मूसत् भुगतान किया जाए तथा चिकित्सा भतो की सभी देंय राशि का भी तुरंत भुगतान किया जाए। वर्ष 2016जनवरी से दिसम्बर 2021के सभी सेवानिवृ कर्मियों को उनकी सभी देंय राशि का भुगतान किया जाये। परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मियों की मासिक पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए। शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश के समस्त पेंशनर संगठन अपनी माँगो को मनवाने के लिए एकजुट हो रहे हैं तथा जल्दी ही सभी एक मंच पर जॉइंट फ्रंट बना कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा भी खोलेंगे जिसके लिए सरकार खुद जिमेवार होगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, राजेश जोशी, गोपाल शर्मा, भवानीशंकर, जगदीश चंदेल, उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement