December 8, 2025 9:16 pm

जिला स्तरीय मेला जय माँ चण्डी 28 और 29 मई

[adsforwp id="60"]

चंडी
पवन कुमार सिंघ

जिला स्तरीय मेला जय माँ चण्डी 28 और 29 मई 2025 को माँ चण्डी देवी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन सुबह 9 बजे चौ. रामकुमार जगमोहन शर्मा और मन्द्र प्रताप सिंह उप मण्डल अधिकारी कसौली द्वारा किया जाएगा।

*मेले के मुख्य आकर्षण:*

– *भण्डारा*: 28 और 29 मई को दोपहर 12 बजे से
– *जागरण*: 28 मई को शाम 7:30 बजे से
– *खेल प्रतियोगिता*: सुबह 11 बजे से
– *सांस्कृतिक कार्यक्रम*: सुबह 10 बजे से
– *कुश्ती प्रतियोगिता*: दोपहर 3 बजे से

*विशेष अतिथि:*

राजेश धर्माणी (तकनीकी शिक्षा मंत्री)
– चौ. राम कुमार (विधायक)
– रमेश ठाकुर (अध्यक्ष जिला परिषद सोलन)
*पुरस्कार:*

– कबड्डी और वालीबॉल सीनियर स्तर की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25000 रुपये और उपविजेता को 21000 रुपये दिए जाएंगे।
– कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता को ट्रॉफी के साथ 15000 रुपये और उपविजेता को 11000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement