December 8, 2025 10:09 pm

शनि जयंती पर कुनिहार में जगह जगह लगे भंडारे।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कर्मफल दायक शनि महाराज जी की जयंति पर कुनिहार जनपद में भंडारों की धूम रही। शनि मंदिर तालाब पर जंहा विशाल भंडारे में लोगो ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया,तो वन्ही शनि मंदिर हाटकोट में छोले, भटूरे,हलवा व मीठे शरबत का लुत्फ भक्त जनो ने लिया।
शनि मंदिर तालाब व हाटकोट में सुबह से ही भक्तों ने शनि महाराज की आराधना आरम्भ कर दी थी।पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना व तेल चढ़ा कर शनि महाराज का आशीर्वाद लिया।इस दौरान महिलाओं ने कीर्तन भजन कर शनि महिमा का गुणगान किया।स्कूली बच्चो सहित सेंकड़ो लोगो ने मीठे शर्बत सहित भंडारे का आनन्द लिया।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement