December 8, 2025 3:09 am

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव तांडव गुफा कुनिहार में विशाल भंडारा आयोजित।लजीज व्यंजनों के साथ खीर मालपुए का आनन्द लिया शिव भक्तो ने।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
सावन माह के दूसरे सोमवार को भी कुनिहार क्षेत्र की प्रख्यात शिव तांडव गुफा में विशाल भण्डारे का आयोजन समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से किया गया।समिति अध्यक्ष राम रत्न तनवर ने जानकारी देते हुए बताया,कि सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में भगवान शिव के पूजा अर्चना की गई व यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारा आरम्भ कर दिया गया ।
माँ भद्रकाली नव दुर्गा संकीर्तन मंडली सोलन की पार्टी ने भोले शंकर की चौकी में भोले शंकर के सुंदर भजनों से माहौल शिवमय बना दिया। विशाल भंडारे में शिव भक्तों ने लजीज व्यंजनों के साथ खीर मालपुए का आनन्द लिया।
सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह से ही शिव भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कतारबद्ध हो कर किये व शिव गुफा में आयोजित कार्यक्रमो में हाजिरी भर कर भोले के प्रिय माह सावन के रंगों का भरपूर आनन्द लिया।

Leave a Reply

Advertisement