राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों ने मंगल भजनों के साथ की। इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमारी के नेतृत्व में योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने परेड का अभ्यास कर उसकी बारीकियां सीखी। शिविर के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण और पेंटिंग के माध्यम से उनके जीवन व कार्यकाल पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि अर्पित की। बौद्धिक सत्र में रूपलाल ने खेती के प्रकार, शून्य लागत प्राकृतिक खेती, मित्र कीट, जीवामृत और बीजामृत के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सेवानिवृत्त अर्थशास्त्र प्रवक्ता एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जे.पी. मिश्रा तथा उनकी धर्मपत्नी मीरा मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने अटल, विवेकानंद, पटेल, प्रताप वीर शिवाजी और अंबेडकर समूहों में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में एकल एवं सामूहिक गीतों ने विशेष आकर्षण बनाया।
संध्या में अनीता कौंडल, डॉ. अनीता, सुदेश, लता, शिव कुमार, अश्विनी कटोच और विजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान सुनील ठाकुर ने 2000 रुपये और जेपी मिश्रा ने 1100 रुपये की राशि सहयोग के रूप में एनएसएस परिवार को प्रदान की। एनएसएस परिवार ने उनके इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की।






