December 7, 2025 12:11 pm

1 और 2 नवम्बर को एसडीटीओ के नजदीक खेल मैदान में आयोजित होगी बॉलीबॉल प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]

खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत रौडी के युवा जागृति क्लब द्वारा एक ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 1 और 2 नवम्बर को एसडीटीओ के नजदीक खेल मैदान में आयोजित होगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रातः 8 बजे से होगा, जिसमें प्रदेशभर की नामी वॉलीबॉल टीमें भाग लेंगी। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्लब प्रधान कुणाल शर्मा, उपप्रधान मनीष शर्मा एवं सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को मंच प्रदान करना और खेल के माध्यम से अनुशासन, भाईचारा व टीम भावना को बढ़ावा देना है। क्लब ने सभी खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। आयोजन समिति ने कहा कि दर्शकों की उपस्थिति इस प्रतियोगिता को और भी सफल बनाएगी।

Leave a Reply