December 8, 2025 10:50 pm

9 दिसंबर को होगी कुनिहार में एंटी चिट्टा मैराथन दोड़ आयोजित ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश में दिन प्रति दिन चिट्टा नशे का कारोबार तेजी से बड़ रहा है ।आए दिन चिट्टा की खबरे सोशल मीडिया व अखबारों की सुर्खियों में रहती है ।आज की युवा पीढ़ी इस नशे के मक्कड़ जाल में निरन्तर उलझती जा रही है ।
प्रदेश सरकार ने इस चिट्टा कारोबार की ज्वलंत समस्या को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने का प्रण लिया है व प्रदेश में इसको खत्म करने के लिए एंटी चिट्टा मुहिम को शुरू किया है ।
प्रदेश सरकार की इस मुहीम को कामयाब करने के लिए आज खण्ड विकास कार्यालय कुनिहार में खंड विकास अधिकारी तन्मय कन्वर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा शुरू किए गए एंटी चिट्टा ड्राइव के समर्थन में 9 दिसंबर 2025 को कुनिहार में एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा । इसमें स्थानीय पाठशालाओं और कॉलेज के छात्र भाग लेंगे।यह मैराथन कुनिहार छात्र विद्यालय से आरंभ होगी और यहीं समाप्त होगी । इसका रूट चार्ट जल्दी जारी किया जाएगा। गणपति एजुकेशनल सोसाइटी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । यह मैराथन सुबह 10:00 बजे आरंभ होगी। खंड विकास अधिकारी कुनिहार ने समस्त कुनिहार वासियों से चिट्टे के विरुद्ध आरंभ किए गए अभियान को समर्थन देने का आह्वान किया ताकि अर्की क्षेत्र से इस सामाजिक बुराई का पूर्ण सर्वनाश किया जा सके ।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement