राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में समाजशास्त्र विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार अधिवक्ता रमन शर्मा बातल पंचायत के वार्ड सदस्य राजेंद्र शर्मा कंप्यूटर सेंटर के संचालक रजनीश राठौर प्रो यशपाल शर्मा और डॉ अमित ने भाग लिया। अधिवक्ता रमन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सुरक्षा अधिनियम द्वारा अपराधों के निवारण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं तथा इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने कहा की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए युवाओं को कौशल विकास भत्ता आदि योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। समाजशास्त्र विभाग के प्रो सोहन नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।आज देश और समाज के सामने सामाजिक समस्याएं चुनौती बनी हुई है जो युवाओं में जागृति से ही दूर की जा सकती है।





