December 8, 2025 10:54 pm

कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा ।चिकित्सकों की कमी सहित अन्य सुविधाओं में भी भारी खामियां ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार जनपद सहित आस पास की पंचायतो के हजारों लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा है ।हॉस्पिटल में चिकित्सकों की कमी तो है ही , साथ ही इमरजेंसी में अगर किसी मरीज को हॉस्पिटल से रेफ़र किया जाता है ,तो एम्बुलेंस सुविधा भी सिर्फ़ दिखावे की ही है ।ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को आया ,जब हाटकोट पंचायत का एक व्यक्ति राजेन्द्र अरोड़ा की घर पर गिरने से टांग टूट गई ।परिजन सुबह करीब 8 बजे मरीज को हॉस्पिटल ले गए ,जंहा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को शिमला आईजीएमसी के लिए रेफ़र कर दिया गया ।सिविल हॉस्पिटल की एम्बुलेंस के टायर गंजे होने के साथ ही पंक्चर थे ।इमरजेंसी में एम्बुलेंस चण्डी हॉस्पिटल से मंगवाई गई ,जोकि करीब दो घंटे बाद दस बजे पहुंची ।परिजनों में रोष देखा जा सकता था ।मरीज के भाई अमित अरोड़ा ने हॉस्पिटल की खामियों के बारे में कहा ,कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जिला सोलन से होते हुए भी कुनिहार हॉस्पिटल की अनदेखी कर रहे है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कुनिहार सिविल हॉस्पिटल की हर एक खामी को जल्द दूर करे,ताकि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके ।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement