अर्की ब्यूरो:-
अर्की उपमंडल के शिमला मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग 205 पर भराड़ीघाट के समीप किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक तेन्दुए को टक्कर मार कर घायल करने का मामला पता चला है। इस बारे में जब डीएफओ कुनिहार हरीश कुमार गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें किसी स्थानीय व्यक्ति ने फोन कर बताया कि भराड़ी घाट के समीप एक तेंदुआ गम्भीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा है।उन्होंने तुरंत स्थानीय वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया। जहाँ वन विभाग की टीम , पुलिस टीम स्थानीय लोगो की मदद से उस घायल तेंदुए को पशु चिकित्सालय ले जाया गया है।