15/01/2025 12:33 pm

युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये।केशव राम

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की 30 जुलाई(ब्यूरो):-
उपमंडल अर्की में  तीन दिवसीय बास्केटबॉल ओपन प्रतियोगिता का आयोजन अर्की मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगान मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आयोजको व उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा मुख्यातिथि का फूलमालाओं व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के बारे में  जानकारी देते हुए आयोजक व युवा खिलाड़ी नवीन ने बताया  कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार टीमो न फील्ड में अपना दम खम दिखाया । उन्होंने बताया कि पहले मैच में धुन्धन व अर्की के बीच मे मैच खेला गया जिसमें अर्की की टीम विजेता रही ।और दूसरा मैच घुमारवीं व शिमला की टीम के बीच हुआ । जिसमे शिमला की टीम विजयी रही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।इस दौरान मुख्यातिथि एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई  दी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं का मनोबल बढ़ता है। और युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।

Leave a Reply