15/01/2025 1:17 pm

रा व मा पा डुमैहर में बडी धूमधाम से बनाया गया शिक्षक दिवस।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की,5 सितम्बर(शहनाज):-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य आशा परिहार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही और अमर चंद पाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया।इस दौरान पर विद्यालय व एसएमसी दौरा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं 27 शिक्षकों बृजलाल, बलदेव शर्मा, नरपत तनवर, कैलाश चंद भार्गव, पूर्ण चंद, मदन लाल गर्ग, बलिराम पाल, सूरत राम पाल, ज्ञान सिंह पाल, धनीराम शर्मा, मदन लाल शर्मा, चमन लाल शर्मा ,सूरत राम शर्मा, अमर चंद पाल, सतीश पाल, रामलाल, सोहन लाल, धनीराम, मनोरमा कंवर, राजेंद्र वर्मा, रविंद्र कुमार, गौरी दत्त शर्मा, सुखराम व हेमचंद अत्री को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कुली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर आये हुए लोगों का मन मोह लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर  छात्र-छात्राएं ने अध्यपको को शुभकानाएं के साथ उन्हें गिफ्ट भी भेंट किए । बता दें कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर हर साल देश में टीचर्स डे मनाया जाता है। इसी मौके पर मुख्यातिथि आशा परिहार ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्र को आइना दिखता है कि वह अपना भविष्य कैसे बनाये। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा होता है। क्योंकि गुरु बिना ज्ञान नहीं मिल सकता उन्होंने कहा कि बच्चों को गुरुओं का आदर सत्कार करना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाइयां दी।

Leave a Reply