27/12/2024 10:16 am

अर्की में चार दिवसीय स्वास्थ्य एवम कल्याण प्रशिक्षण शिविर का समापन ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की छात्र में अध्यापकों हेतु चल रहे चार दिवसीय स्वास्थ्य एवम कल्याण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ । शिविर में विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम शामिल हुए । इस अवसर पर विभिन रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न विषयों पर उपस्थित अध्यापकों के जानकारी दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ0 शिवांकी ने उपस्थित अधयापकों को मानसिक ,रोकथाम एवम पदार्थ प्रबंधन दुरुपयोग एवम एचआई वी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा सेवानिवृत्त उपनिदेशक स्वास्थ्य निदेशालय डॉ0 संतलाल शर्मा,प्रधानाचार्य मंजू पवन शर्मा , मुनीश कमल, भारतेन्दु भार्गव मुकेश भार्गव ने व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कि समस्त अद्यापको के अलावा रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद करते हए कहा इस शिविर में उपस्थित अध्यापकों का आह्वाहन करते हए कहा कि उपस्थित सभी अध्यापक आज से स्वास्थ्य एम्बेसडर बन गए है तथा इसके पश्चात उनकी जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गई है क्योकि अब वह विद्यालय के अन्य अध्यपको को स्वास्थ्य के साथ अन्य विषयों के बारे जागरूक करना होगा । जिसमे स्कूल में अध्यपको द्वारा बच्चों के साथ किया जाने वाले व्यवहार के बारे में भी बताया गया है। क्योंकि आजकल अध्यापक या बच्चों के बीच किसी प्रकार का दुर्व्यवहार , शब्द या मानसिक हिंसा बच्चे मानसिक तौर जल्दी ही कुंठित हो जाते है। इसलिए बच्चों की मानसिकता को समझते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करे। तथा विधालय में इस प्रकार का वातावरण बनाया जाए जिससे इस प्रकार की गलत बातें न हो सके । तथा बच्चों उनके साथ दुर्व्यवहार ओर हिंसा के खिलाफ जो कानून व अधिकार है उनकी जानकारी दी जाए।

Leave a Reply