27/12/2024 5:38 am

विभिन्न विद्यालयों में विश्व एड्स दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट के तहत विभिन्न विद्यालयों में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस,एनसीसी,इको क्लब इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने की। इस अवसर पर सारा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। वही,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस को लेकर प्रातः कालीन सभा में भाषण तथा कविता पाठ का आयोजन हुआ। इसके उपरांत टीजीटी मेडिकल नवीश कुमार द्वारा एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उधर,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में विश्व एड्स दिवस पर प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11वीं कक्षा के छात्र रमन ने विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में एड्स दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्या स्मृति नेष्टा ने बच्चों को एड्स के बारे में बारीकी से जानकारी देकर जागरूक किया।

Leave a Reply