अर्की आजतक
दाड़लाघाट
देसी खाद का उपयोग कर कृषि कार्य में नए-नए बदलाव देखने को मिलते हैं। सब उपमंडल दाड़लाघाट के गांव दसेरन जेरी के किसान नरेश कुमार के खेतों में उगी करीब तीन तीन फुट लंबी और 7-7 कुल 14 किलो वजनी लौकी चर्चा का केन्द्र बनी है। इस लोकी को देखने के लिए क्षेत्र के लोग खेतों में पहुंच रहे हैं। किसान नरेश कुमार ने बताया कि वह अपने खेतों में सभी तरह की सब्जी को उगाने में देसी खाद का प्रयोग करते हैं,जिसके फलस्वरूप बढ़िया सफल पैदा होती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलग-अलग तरह की सब्जियों की विशेष फसल यहां उगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह अपनी मेहनत का इतना बड़ा फल देखकर काफी खुश है। पेशे से नरेश कुमार ट्रक चालक का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि ट्रक चलाने के अलावा खाली वक्त में खेतीबाड़ी का कार्य भी करते रहते है।