अर्की आजतक
अर्की
1 दिसंबर, 2023 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय अर्की की रेड रिबन इकाई के प्रभारी डॉ योगेश कुमार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा महाविद्यालय में रेड रिबन से संबंधित उत्कृष्ट कार्यो को व्यावहारिक रूप देने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शिमला स्थित पिटर ऑफ होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल तथा मुख्य सदस्य सचिव तथा विधायक अर्की क्षेत्र संजय अवस्थी जी भी उपस्थित रहे। जिला सोलन के महाविद्यालयों में श्रेष्ठतम रेड रिबन से संबंधित गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए यह पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय अर्की को प्रदान किया गया। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तथा रेड रिबन के प्रभारी योगेश कुमार एवं छात्र मोहित ठाकुर को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अर्की महाविद्यालय को अकादमिक तथा अन्य गतिविधियों के लिए किसी भी क्षेत्र में कम नहीं आंका जा सकता। इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने रेड रिबन प्रभारी डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा तथा छात्र मोहित ठाकुर सहित सभी रेड रिबन की गतिविधियों में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाने वाले विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्राचार्या ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थियों को इसी तरह से मानव कल्याण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हिमाचल भर में अपनी मिसाल स्थापित करनी होगी।