19/01/2025 8:02 am

हंस फाउंडेशन की एमएमयू अर्की टीम ने अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के उपलक्ष पर मानसिक रोगियों के लिए कुनिहार में विशेष शिविर का किया आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

आज हंस फाउंडेशन की एमएमयू अर्की टीम ने अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के उपलक्ष पर आसरा हाफ वे होम जो कि मानसिक रोगियों के लिए कार्यरत है के साथ मिलकार कुनिहार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें दवा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मनोरंजक गतिविधि भी करवाई गई जिसमें सभी रोगियों तथा स्टाफ मेंबर ने भाग लिया।इस कैंप में लगभाग 40 लोगो की जांच की गई जिसमें लगभाग सभी महिलाएं थीं…फन एक्टिविटी में उनसे म्यूजिकल बॉल पास, चम्मच दौड़ और गायन और नृत्य भी करवाया गया ..जिसे सभी ने बड़े चाव के साथ खेला तथा आनंद लिया। वहां की आवासीय प्रबंधक श्रीमती साधना ठाकुर ने हंस फाउंडेशन का तहे दिल से आभार प्रदर्शन किया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप के लिए अनुरोध किया है। हंस फाउंडेशन टीम की तरफ से एसपीओ उमा ठाकुर डॉ. शिल्पा ठाकुर फार्मासिस्ट उमा भारती लैब टेक रमन सोही और पायलट महेंद्र कुमार ने हिसा लिया

Leave a Reply